Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

विनेश फोगाट पर CAS के फैसले से दुखी हैं: कुश्ती कोच वीरेंद्र दहिया

पेरिस ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट को ज्वाइंट सिल्वर मेडल देने की मांग सीएएस ने खारिज कर दी।  सीएएस के फैसले पर राष्ट्रीय कुश्ती कोच वीरेंद्र दहिया ने कहा कि ये कुश्ती के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है। वीरेंद्र दहिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि फैसला भारत के पक्ष में आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

वीरेंद्र दहिया ने कहा, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारे लिए झटका है। उम्मीद पूरी थी कि हमारे में आएगा लेकिन हमारा दुर्भाग्य है, रेसलिंग का और देश का कि वो हमारे पक्ष में नहीं आया। तो, बस क्या करें, बहुत दुखी हैं।"