Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

T20 WC: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पाक के खिलाफ वापसी करेंगे रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले शुक्रवार को न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस के लिए टीम इंडिया का नेतृत्व किया।

बता दें, बुधवार को भारत और आयरलैंड ने मैच खेला था, जिसमें रोहित शर्मा चोटिल हो गए। उनके दाएं कंधे पर एक यकायक गेंद लग लगी थी। इसके बाद भारतीय कप्तान को अपनी बैटिंग बीच में छोड़कर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

हालांकि रोहित की ये चोट गंभीर नहीं है और वे रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट होंगे। उससे पहले दो अभ्यास सत्र भी खेले जाने हैं। ये भारतीय फैन के लिए अच्छी खबर है कि रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के पूरी तरफ फिट है। 

भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत की।