Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

RCB खेलेगी फाइनल, दोहरा रहा 8 साल पुराना इतिहास

आईपीएल 2024 में आरसीबी एक नए नाम और नई जर्सी के साथ उतरी, फिर भी विराट कोहली की इस टीम की किस्मत नहीं बदली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह सीजन किसी भयावह सपने से कम साबित नहीं हो रहा है। टीम अब तक छह मैचों में पांच मैच हार चुकी है। फिर भी उसके फाइनल में पहुंचने की बात कही जा रही है। यहां हम आपको बताएंगे कि फैंस सोशल मीडिया पर ऐसा दावा क्यों कर रहे हैं। 

दरअसल, आईपीएल 2016 में आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची थी. तब भी शुरुआत में बेंगलुरु की इस साल जैसी हालत थी। हालांकि, टीम ने गज़ब का कमबैक किया था और फाइनल में जगह बनाई थी। फैंस इस सीजन भी वैसे ही चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे हैं और यही कारण है कि आरसीबी के फाइनल में पहुंचने के दावे किए जा रहे हैं।