आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइंटस ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरू को उनके ही घर में आठ विकेट से हरा दिया। जोस बटलर और साईं सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीटी ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। बटलर और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 75 रन जोड़े। इस वजह से जीटी ने 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 का लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में आरसीबी के दो विकेट चटकाए थे जिसके बाद आरसीबी आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। सिराज ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि साई किशोर ने दो विकेट चटकाए। अरशद खान और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। आरसीबी के लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार अर्धशतक बनाया और जितेश शर्मा के साथ 52 रनों की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।टिम डेविड ने पारी की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 18 गेंदों पर 32 रन बनाए।
RCB vs GT: गुजरात ने बेंगलुरु को आठ विकेट से हराया
You may also like
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करेंगे ऋतुराज गायकवाड़, पंजाब से होगा पहला मैच.
T20 WC 2026: भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, ईशान और रिंकू को मिली जगह.
वह आगे भी अपना फॉर्म बरकरार रखेंगे, JSCA अध्यक्ष ने ईशान किशन के चयन का किया समर्थन.
विजय हजारे ट्रॉफी में नितीश कुमार रेड्डी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आंध्र प्रदेश की करेंगे कप्तानी.