Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने हासिल किया दूसरा स्थान, जूलियन वेबर बने विजेता

New Delhi: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा लगातार तीसरी बार डायमंड लीग फाइनल में उप-विजेता रहे जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बार 90 मीटर से अधिक की दूरी तक थ्रो करके अपनी पहली ट्रॉफी जीती।

चोपड़ा 84.35 मीटर के अपने शुरुआती प्रयास के बाद पांचवें राउंड तक तीसरे स्थान पर थे, लेकिन 85.01 मीटर के अपने अंतिम प्रयास से वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए और उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कोट को पीछे छोड़ दिया, जो 84.95 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वेबर ने अपने दूसरे प्रयास में 91.57 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका, जो इस सीजन का विश्व में सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। हालांकि, जूलियन वेबर ने 91.37 मीटर भाला फेंकते हुए इस राउंड में भी जीत दर्ज की। साफ है कि चोपड़ा सीजन के डायमंड लीग ग्रैंड फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से एक बार फिर चूक गये। छह प्रयासों में उन्होंने तीन राउंड में फाउल किए।

नीरज चोपड़ा ने 2022 में डायमंड लीग का फाइनल जीता था। इसके बाद 2023 और 2024 में वो दूसरे पायदान पर रहे। इस साल भी फाइनल में वो दूसरे स्थान पर रहे। लगातार तीन साल से वो अपनी इस पोजीशन पर बने हुए हैं।

चोपड़ा खेल के मध्य तक में तीसरे स्थान पर थे और उन्होंने अपने चौथे और पांचवें प्रयास में फाउल किया। लेकिन छठे और आखिरी राउंड में नीरज की किस्मत चमकी और उन्होंने 85.01 मीटर भाला फेंक दिया। इसी के चलते वो डायमंड लीग के फाइनल में दूसरे पायदान पर रहे।

चोपड़ा ने दोहा में 90.23 मीटर के थ्रो के साथ पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा भी पार किया, लेकिन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे। चोपड़ा अब अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए गत विजेता के रूप में टोक्यो जाएंगे।