Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

BCCI के अधिकारियों और राज्य संघों के प्रतिनिधियों की बैठक

बीसीसीआई के सचिव जय शाह सहित भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों और राज्य संघों के प्रतिनिधियों ने मुंबई में एक अनौपचारिक बैठक की जिसमें ‘विचारों का आदान-प्रदान’ किया गया और घरेलू क्रिकेट के नए फ्रेमवर्क पर चर्चा की गई।

भारत का डोमेस्टिक सीजन 2024-25 दलीप ट्रॉफी के साथ पांच सितंबर से शुरू होगा। उसके बाद ईरानी कप और फिर रणजी ट्रॉफी होगी जिसे पहली बार दो हिस्सों में बांटा गया है। ऐसा उत्तर भारत में सर्दियों में खराब मौसम से निपटने और खिलाड़ियों को मैचों के बीच आराम और उबरने के लिए ज्यादा समय देने के मकसद से किया गया है। 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई मुख्यालय में हुई बैठक में बोर्ड ने नए प्रारूप पर राज्य संघों से उनकी प्रतिक्रिया भी मांगी गई। 

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा की सिफारिशों पर नए फॉर्मेट को लागू किया गया है। बीसीसीआई का लक्ष्य एक साल बाद इसकी समीक्षा करना है। 

बोर्ड की ओर से जारी एक रिलीज में कहा गया, ‘‘बैठक में 2023-24 के सबसे बिजी क्रिकेट सेशन के आयोजन में राज्य संघों के सराहनीय कोशिशों को बताया गया, जिसमें वर्ल्ड कप 2023, आईपीएल, डब्ल्यूपीएल के साथ-साथ अलग-अलग इंटरनेशनल बायलेटरल सीरीज और एक पूरा घरेलू क्रिकेट सेशन शामिल है।’’ 

राज्य संघों से आने वाले सेशन में खिलाड़ियों के लिए और ज्यादा प्रयास करने का आग्रह किया गया जबकि उन्हें बेंगलुरू में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के विकास और पूर्वोत्तर राज्यों, पटना और जम्मू में इनडोर अकादमियों को बनाने के बारे में जानकारी दी गई।