Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

मौजूदा डब्ल्यूबीबीएल चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेंगी भारतीय बैटर स्मृति मंधाना

भारत की स्टार बैटर स्मृति मंधाना डब्ल्यूबीबीएल यानी महिला बिग बैश लीग  के आगामी सीजन में मौजूदा चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलेगी। इससे पहले मंधाना डब्ल्यूबीबीएल की तीन टीमों ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल चुकी हैं। 

वे लीग के सीजन से पहले विदेशी खिलाड़ियों से कॉन्ट्रैक्ट करने के नियम के तहत रविवार को होने वाले ड्राफ्ट से पहले स्ट्राइकर्स में शामिल हो गईं। मंधाना हालांकि लीग के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएगी क्योंकि भारत को अक्टूबर के आखिर में तीन वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। 

डब्ल्यूबीबीएल 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। भारत को एक दिसंबर को होने वाले डब्ल्यूबीबीएल फाइनल के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेलने हैं। 

स्ट्राइकर्स की कप्तान ताहलिया मैकग्रा ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा कि टीम पिछले कुछ साल से मंधाना को टीम से जोड़ने की कोशिश कर रही थी। उनके कहा कि स्मृति की बल्लेबाजी शानदार है और वे कम वक्त में ही मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखती हैं।