Breaking News

नेशनल हेराल्ड केस: ईडी ने सोनिया-राहुल गांधी को मिली राहत को दिल्ली HC में चुनौती दी     |   ईस्टर्न कमांड प्रमुख ले. जनरल आरसी तिवारी ने भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा किया     |   कोडीन कफ सिरप मामले में शुभम जायसवाल समेत 22 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज     |   U19 एशिया कप: श्रीलंका को हराकर फाइनल में भारत, PAK से होगा खिताबी मुकाबला     |   दिल्ली ब्लास्ट केस में अरेस्ट डॉक्टर नासिर बिलाल की 7 दिन की NIA कस्टडी बढ़ी     |  

झारखंड बना SMAT का नया चैंपियन, विजेता टीम को JSCA देगा दो करोड़ का इनाम

Jharkhand: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में हरियाणा को हराकर झारखंड ने अपना पहला 'सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी' खिताब जीता। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने खिताब जीत पर टीम को दो करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की। साथ ही, टीम को चैंपियन बनाने के बाद ईशान किशन को भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए समर्थन दिया।

पुणे में गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से पराजित कर पहली बार इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय टूर्नामेंट की चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। जेएससीए अध्यक्ष अजयनाथ शाह देव ने इसे राज्य में क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया।

उन्होंने कहा, "यह एक चैंपियन टीम है और उन्होंने शुरू से ही चैंपियनों की तरह खेला। जिस तरह से उन्होंने हरियाणा को हराया, वह प्रशंसा के योग्य है।"