Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, प्रिया पूनिया की हुई वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा की गई। टॉप के बल्लेबाज प्रिया पूनिया की टीम में वापसी हुई है। जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर का भी चयन किया गया है, लेकिन उनकी खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। वही भारतीय टीम में शुभा सतीश की वापसी हुई है।

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 जून से नौ जुलाई तक एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सभी फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है। जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को तीनों में उप-कप्तान बनाया गया है।

पुनिया ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच पिछले साल जुलाई में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। वे टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं। टीम इंडिया 10 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ अपने होम ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलने वाली है। ये टेस्ट मैच चार दिनों का होगा, जो 28 जून से एक जुलाई तक खेला जाएगा। ये टेस्ट चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 

वनडे बेंगलुरू में खेले जाएंगे, जबकि एकमात्र टेस्ट और टी20 चेन्नई में होंगे। दोनों टीमों ने आखिरी बार नवंबर 2014 में टेस्ट खेला था।