Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

UPL 2024: हरिद्वार ने देहरादून को 4 विकेट से हराया, अनुज रावत ने खेली शानदार पारी

उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2024 का आगाज रविवार से हो गया है। लीग का पहला मैच देहरादून वारियर्स और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास के बीच खेला गया। इस मैच में हरिद्वार ने सौरभ रावत की धमाकेदार पारी की दम पर 4 विकेट से हासिल कर ली। सौरभ रावत ने 49 गेंदों में 97 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए।

177 रन के स्कोर का पीछा करते हुए हरिद्वार की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 40 रन के स्कोर पर आधी टीम वापस लौट हो गई थी। देहरादून के लिए अभय नेगी ने पावरप्ले में ही धमाल मचा दिया था। उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे। उनके आउट होने के बाद सौरभ रावत ने पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने शानदार फिफ्टी बनाई। लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें कोई भी सहयोग नहीं मिला। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अकेले दम पर ही टीम को जीत दिला दी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। प्रशांत भाटी ने वैभव भट्ट को आउट किया। वैभव अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उसके बाद आंजनेय सूर्यवंशी भी बिना खाता खोले गिरीश का शिकार बने। टीम ने एक समय 68 रन पर ही चार विकेट खो दिए थे।

इसके बाद आदित्य तारे ने पारी को संभाला। उन्होंने 41 गेंदों में 73 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की दम पर देहरादून दबंग ने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। हरिद्वार के लिए गिरीश ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।