विश्व चैंपियन डी. गुकेश का जीत का इंतजार जारी रहा और उन्हें फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंडस्लैम के पांचवें से आठवें नंबर के मुकाबले में हिकारू नाकामूरा के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। गुकेश को सफेद मोहरों से खेलते हुए अच्छी स्थिति में पहुंचने के बावजूद टाईब्रेकर की दूसरी बाजी में हार का सामना करना पड़ा।
गुकेश ने एक रणनैतिक गलती की और नाकामूरा ने इसका फायदा उठाते हुए पांचवें नंबर के प्ले ऑफ में जगह बनाई जहां उनकी भिड़ंत उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से होगी।
गुकेश अब सातवें नंबर के प्ले ऑफ में फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के खिलाफ खेलेंगे। दो बाजी के टाईब्रेकर की पहली बाजी (क्लासिकल प्रारूप) में गुकेश को काले मोहरों से खेलते हुए मुश्किल हालात में बचाव करना था, लेकिन वो आखिरी समय में वो अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल रहे और खेल ड्रॉ हो गया।
बुधवार का दिन हालांकि विनसेंट केमर के नाम रहा जिन्होंने नॉर्वे के टॉप रैंकिंग वाले खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को 1.5-0.5 से हराया। केमर ने 48 चाल में जीत दर्ज की। कार्लसन अब तीसरे नंबर के प्ले ऑफ में खेलेंगे। फाइनल केमर और अमेरिका के फाबियानो करुआना और उज्बेकिस्तान के जेवोखिर सिंदारोव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के बीच होगा।
फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में नाकामूरा से हारे गुकेश
You may also like
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करेंगे ऋतुराज गायकवाड़, पंजाब से होगा पहला मैच.
T20 WC 2026: भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, ईशान और रिंकू को मिली जगह.
वह आगे भी अपना फॉर्म बरकरार रखेंगे, JSCA अध्यक्ष ने ईशान किशन के चयन का किया समर्थन.
विजय हजारे ट्रॉफी में नितीश कुमार रेड्डी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आंध्र प्रदेश की करेंगे कप्तानी.