Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल ने किया कमाल, टॉप 10 में बनाई जगह

भारत के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमण गिल ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाई। गिल ने 269 और 161 रन बनाए, जिससे वो इतिहास में केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150 से ज्यादा रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

24 साल के गिल, जो पहले 23वें स्थान पर थे, अब 15 स्थान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज में उनके द्वारा बनाए गए 430 रन ने उनकी कुल रन संख्या को 585 तक पहुंचा दिया है, जबकि तीन टेस्ट मैच अभी और बाकी हैं। गिल का अब तक का सर्वोत्तम रैंक 14वां था, जो उन्होंने सितंबर 2023 में हासिल किया था।

गिल वनडे बैटिंग रैंकिंग में अब भी पहले स्थान पर हैं। श्रीलंका के चारिथ असलांका (6वें स्थान पर) और कुसल मेंडिस (10वें स्थान पर) ने बांगलादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अपनी रैंकिंग में सुधार किया। जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में टॉप रैंक पर बने हुए हैं, हालांकि वो एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।

वहीं मोहम्मद सिराज ने छह स्थान ऊपर चढ़कर 22वां स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने एजबेस्टन में 158 रन बनाकर टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पुनः प्राप्त किया। जो रूट दूसरे नंबर पर हैं, जबकि केन विलियमसन तीसरे पर।

भारत के यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर हैं और स्टीव स्मिथ पांचवें स्थान पर हैं। गिल अब ब्रूक से सिर्फ 79 रेटिंग प्वाइंट्स पीछे हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने अपने करियर की सर्वोत्तम रैंकिंग हासिल की है और वो टॉप 10 में शामिल हो गए हैं।

साउथ अफ्रीका के वियन मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन बनाकर 34 स्थान ऊपर चढ़ते हुए 22वें स्थान पर पहुंचने के बाद टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं।