Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

केन विलियमसन ने की शुभमन गिल की तारीफ, कहा- उन्होंने कप्तानी की भूमिका को बहुत अच्छी तरह से निभाया

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन का कहना है कि शुभमन गिल ने कप्तानी की भूमिका को बहुत अच्छी तरह से निभाया है। केन विलियमसन ने कहा है कि गिल एक "विशेष खिलाड़ी" हैं और उनमें एक अच्छे लीडर के सभी गुण मौजूद हैं। 

विलियमसन, जो कुछ समय के लिए आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स (जीटी) में गिल की कप्तानी में खेले थे। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा लगता था कि पंजाब के इस बल्लेबाज़ के लिए कप्तानी करना सही रहेगा।भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा के लंबे प्रारूप को छोड़ने के फैसले के बाद 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने यह महत्वपूर्ण पद संभाला था।

विलियमसन ने कहा, "शुभमन को खेलते हुए देखना और वह अपनी उम्र से कहीं अधिक बुद्धिमान हैं और आप जानते हैं कि जिम्मेदारी स्वाभाविक रूप से कुछ ऐसी चीज है जिसे वह लेना चाहेंगे। इसलिए उन्हें यह अवसर मिलना मेरे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी, लेकिन आप जानते हैं कि खिलाड़ी की गुणवत्ता कुछ ऐसी है जिसे कहने की जरूरत नहीं है।"