Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

शतरंज ओलंपियाड में भारत का दमदार प्रदर्शन, गुकेश की बढ़त से आइसलैंड को हराया

Chess Olympiad 2024: भारतीय पुरुष टीम ने बुडापेस्ट में चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड के दूसरे राउंड में गुरुवार को तीन-जीरो से एक और बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय खिलाड़ी डी गुकेश ने आइसलैंड के एच स्टेफनसन को हराकर ये बढ़त हासिल की है।
लगातार दो जीत के बाद भारतीय टीम को आइसलैंड के खिलाफ ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं थी। आइसलैंड ने हारने से पहले शानदार प्रदर्शन किया।

भारतीय खिलाड़ी हरिकृष्णा को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। भारतीय महिलाओं ने चेक गणराज्य पर 3.5-0.5 से जीत दर्ज करके अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। ग्रैंडमास्टर गुकेश ने शानदार प्रदर्शन किया।

बराबरी के एक मुकाबले में चेन्नई के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने बहादुरी भरा फैसला लिया। उन्होंने एक मोहरे को कुर्बान कर दिया, जो शुरू में अच्छा नहीं लगा। लेकिन चेन्नई के इस खिलाड़ी ने दूसरे छोर पर दिग्गज गैरी कास्पारोव की याद दिलाते हुए शानदार अंदाज में जीत दर्ज की।

दूसरे राउंड में प्रज्ञानानंदा को आराम दिए जाने के बाद, विदित गुजराती ने जिम्मेदारी संभाली और अपने कैरो कन्न से बेहतरीन प्रदर्शन किया।