Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

अयोध्या में जल्द तैयार होगा स्टेडियम, क्रिकेट और कई खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा

Ayodhya: उत्तर प्रदेश की पवित्र अयोध्या नगरी को जल्द नया उपहार मिलेगा। यहां क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने के कगार पर है। अधिकारियों ने बताया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जल्द ही खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा।

स्टेडियम में नौ बैडमिंटन कोर्ट, अंतरराष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक्स ट्रैक, एक एस्ट्रोटर्फ हॉकी फील्ड और ओलंपिक के आकार का स्विमिंग पूल भी होगा। स्टेडियम में लगभग 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी।

क्षेत्रीय खेल अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया, "ये डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकूल स्टेडियम है। यहां पर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण सन 2006 से शुरुआत हुई इसकी, लेकिन बीच में कार्य बंद हो गया। बजट नहीं आवंटित हुआ, किंतु अब यह निर्माण कार्य सीएंडडीएस द्वारा 85 परसेंट पूरा कर लिया गया है। 15 परसेंट का कार्य बाकी है। पूरा होते ही, दो-तीन महीनों में ये खेल विभाग को हस्तगत हो जाएगा।"