Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वार्नर का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डेविड वार्नर का 15 साल लंबा अंतरराष्ट्रीय करियर अब खत्म हो गया है। जैसे ही अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज की, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। 

2021 में चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया इस बार सुपर एट में केवल एक जीत के साथ तीसरे नंबर पर रही।भारत और अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया जबकि बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की।

37 साल के वार्नर ने जनवरी 2009 में टी20 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 24 जून को भारत के खिलाफ ग्रोस आइलेट में ऑस्ट्रेलिया की  हार के साथ ही उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर खत्म हो गया।

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक वार्नर को अंतिम मैच में गार्ड ऑफ ऑनर या स्टैंडिंग ओवेशन नहीं मिल सका। भारत के खिलाफ उन्होंने महज छह रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने वार्नर को सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। 

आउट होने के बाद वार्नर अपना सिर नीचे करके मैदान से बाहर चले गए। शायद उन्होंने नहीं सोचा था कि उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा।

वार्नर ने अपना अंतिम वनडे मैच पिछले साल नवंबर 2023 में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल के तौर पर खेला था। उस मैच में भी उनका बल्ला नहीं चला था और वे केवल सात रन बनाकर आउट हो गए थे। 

टेस्ट की बात करें तो वार्नर ने अपना आखिरी टेस्ट इसी साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि 2024 का टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।

वार्नर ने 110 मैचों में 33.43 के औसत और 142.47 के स्ट्राइक रेट से 3,277 रन टी20 मुकाबलों में बनाए। वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी20 में वार्नर ने एक सेंचुरी और 28 हाफ सेंचुरी लगाईं।