उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मशहूर हनुमानगढ़ी मंदिर से निकलने का रास्ता चौड़ा किया जा रहा है। लिहाजा मंदिर मैनेजमेंट कमेटी ने 10 जुलाई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगाने का फैसला किया है।
आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने में आसानी हो, इस वजह से ये फैसला किया गया है।
हनुमानगढ़ी मंदिर मैनेजमेंट कमेटी ने अगले आदेश तक सभी श्रद्धालुओं के लिए व्हीलचेयर की सुविधा पर भी रोक लगा दी है।