उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। ज्यादातर श्रद्धालु प्रयागराज संगम पर चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अयोध्या का रुख कर रहे हैं। अयोध्या में भारी भीड़ है। फिर भी प्रशासन मुस्ताद है। कई श्रद्धालुओं ने प्रशासनिक व्यवस्था की तारीफ की।
उम्मीद है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करीब 60 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। इसके बाद कई श्रद्धालु अयोध्या और वाराणसी की भी यात्रा करेंगे।