छठ पूजा के दौरान भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए विभिन्न रेलवे जोन ने स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। त्योहार के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा 7,724 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं। 6 नवंबर को उत्तर मध्य रेलवे ने 8 विशेष ट्रेनें चलाईं। वहीं 7 नवंबर को 7 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। 7 नवंबर को 34 ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से गुजरेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा यात्रियों को कतार बद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है।