Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

हरियाणा में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई जिलों में एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

हरियाणा के कई जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ पाई गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार सुबह आठ बजे हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक्यूआई 358 दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे खराब रहा। गुरुग्राम के सेक्टर 51 में 348 और विकास सदन केंद्रों पर 325 एक्यूआई दर्ज किया गया।

बाकी शहरों में भी स्थिति चिंताजनक रही। जींद में एक्यूआई 350, रोहतक में 343, भिवानी में 307, कैथल में 290, सिरसा में 296, सोनीपत में 255, पानीपत में 231, कुरुक्षेत्र में 234, करनाल में 225, और फरीदाबाद में 249 दर्ज किया गया। वहीं, पंजाब में भी हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। सुबह आठ बजे अमृतसर में एक्यूआई 212, जालंधर में 242, और लुधियाना में 268 दर्ज किया गया।