Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

Uttarakhand: 4 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी

उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के कपाट सर्दियों में छह महीने बंद रहने के बाद चार मई को फिर से खुलेंगे। भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ मंदिर हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा पूजनीय मंदिरों में से एक है। बद्रीनाथ मंदिर चार धाम यात्रा में शामिल मंदिरों में से एक है। मंदिर के कपाट खुलने से पहले मंदिर को खास तरीके से सजाया जा रहा है। एक दिन पहले शनिवार को लोग हर तैयारी को तेजी से पूरा करने में जुटे दिखे।

मंदिर के कपाट खुलने से एक दिन पहले, शनिवार को देश और विदेश से श्रद्धालुओं का बद्रीनाथ पहुंचने का सिलसिला जारी है। कपाट खुलने के बाद पहले दर्शन के अनुभव को संजोने को वे तैयार दिखते हैं। बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर शीतकाल के दौरान छह महीने के लिए बंद रहते हैं। बुधवार को गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा शुरू हो गई।

गुरुवार को केदारनाथ मंदिर के कपाट भी खुल गए। अब रविवार से श्रद्धालु बद्रीनाथ मंदिर में भी दर्शन कर पाएंगे।