Uttar Pradesh: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के कुदरकोट कस्बे में ये त्योहार खास अंदाज में मनाया जाता है। मान्यता है कि ये वो जगह है जहां भगवान कृष्ण के ससुराल वाले रहते थे। माना जाता है कि कुदरकोट का अलोपा देवी मंदिर वो स्थान है जहां भगवान ने रुक्मिणी का अपहरण उस वक्त किया था, जब वे पूजा करने आई थीं।
पौराणिक कथाओं के मुताबिक कुदरकोट को कभी कुंडापुर के नाम से जाना जाता था, जो रुक्मिणी के पिता राजा भीष्मक की राजधानी थी। माना जाता है कि रुक्मिणी ने इस मंदिर में माता गौरी की पूजा की थी और कृष्ण द्वारा उनका अपहरण करने के बाद देवी गायब हो गईं। इसी वजह से मंदिर का नाम अलोपा देवी मंदिर पड़ा।
कुदरकोट के लोगों के लिए जन्माष्टमी इसलिए खास है क्योंकि वे भगवान कृष्ण को अपने शहर का दामाद मानते हैं।