Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा की बड़ी घोषणा, गांवों में बनेंगे शहीदों के भव्य स्मारक

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों के गांवों में स्मारकों का निर्माण कराएगी। ये स्मारक उनके बलिदान और सम्मान में होंगे। ये स्मारक एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे।

डिप्टी सीएम शर्मा के अनुसार एक साल के भीतर 1200 से ज्यादा वीरगति प्राप्त जवानों के गांवों में उनके 5 फुट उंचे स्मारकों का निर्माण कराएगी। इन स्मारकों में शहीद के बारे में विस्तृत जानकारी होगी। जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्ररेणा मिल सकेगी।

इसके साथ ही शहीद के परिजन हर महीने के दूसरे बुधवार को आईजी ऑफिस में जाकर अपनी बात रख सकते हैं। यहां सीधा उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। यदि वहां पर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वे डीजीपी ऑफिस यानि पीएचक्यू से संपर्क कर सकते हैं।