Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्‍तीसगढ़ में BJP नेता के फार्म हाउस में खून से लथपथ मिली लाश

छत्‍तीसगढ़ के बालोद से एक सनसनीखेज खबर है। यहां भाजपा नेता देवलाल ठाकुर के फार्महाउस में खून से लथपथ 50 वर्षीय शख्‍स की लाश मिली है। मृतक की पहचान संजय ठाकुर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से हमला कर शख्‍स की हत्‍या की गई है।

बता दें कि भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का कोटेरा से खरखरा मार्ग में एक फार्म हाउस है। मृतक कोटेगा गांव का रहने वाला है। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के कोटेरा गांव की घटना है। फॉरेंसिक और डौंडीलोहारा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि को मृतक सजंय ठाकुर फार्म हाउस आया था और फार्म हाउस के चौकीदार के साथ शराब पार्टी की थी।

प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि चौकीदार भुनेश्वर नेताम ने ही 50 वर्षीय शख्‍स की हत्या की होगी। पुलिस ने संदेह के आधार पर चौकीदार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच के बाद जल्‍द ही इस मामले का राजफाश कर सकती है।