गर्मी का मौसम अपने साथ लाता है चिपचिपाहट, पसीना और भारी कपड़ों से बचने की चाह. ऐसे में हर महिला चाहती है कि वह कुछ ऐसा पहनें जो स्टाइलिश भी लगे और पहनने में बेहद आरामदायक भी हो. बॉटम वियर का चुनाव अगर सही तरीके से किया जाए तो न सिर्फ गर्मी से राहत मिलती है, बल्कि आपका समर लुक भी ट्रेंडी नजर आता है.
Cotton Palazzo – सूती पलाजो
Cotton Palazzo गर्मियों के लिए परफेक्ट बॉटम वियर है. यह न केवल स्किन फ्रेंडली होता है बल्कि हवा को पास भी होने देता है जिससे शरीर ठंडा रहता है. फ्लोरल प्रिंट, स्ट्राइप्स या सॉलिड कलर में ये पलाजो कुर्तियों और शॉर्ट टॉप्स दोनों के साथ अच्छे लगते हैं.
Linen Pants – लिनन पैंट्स
लिनन एक हल्का और सांस लेने वाला फैब्रिक होता है, जो गर्मियों में बहुत आराम देता है. हाई-वेस्ट या स्ट्रेट कट में आने वाले ये पैंट्स ऑफिस वियर से लेकर कैजुअल आउटिंग तक में पहने जा सकते हैं. व्हाइट, बेज, या पेस्टल शेड्स में ये और भी एलिगेंट दिखते हैं.
Flowy Skirts – फ्लोई स्कर्ट्स
अगर आप कुछ थोड़ा फेमिनिन पहनना चाहती हैं, तो लॉन्ग फ्लोई स्कर्ट्स बेस्ट ऑप्शन हैं. ये न केवल ठंडी और सॉफ्ट होती हैं, बल्कि इनका लुक भी बहुत फ्रेश और ब्राइट होता है. आप इन्हें क्रॉप टॉप या सिंपल टीशर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
Cotton Shorts – कॉटन शॉर्ट्स
घर पर आराम करने के लिए या बीच वेकेशन पर जाने के लिए कॉटन शॉर्ट्स से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. यह स्किन को ब्रीदिंग स्पेस देता है और पहनने में बेहद हल्का महसूस होता है. आप चाहें तो हाई-वेस्ट डिज़ाइन चुन सकती हैं जो ट्रेंडी भी लगता है.
Culottes – कुलॉट्स
Culottes एक ऐसा बॉटम वियर है जो ना ही बहुत टाइट होता है और ना ही बहुत लूज. यह फॉर्मल और कैजुअल दोनों मौकों के लिए बेस्ट है. यह पैंट्स की तरह दिखते हैं लेकिन स्कर्ट की तरह फ्लो करते हैं. गर्मियों में इन्हें पहनकर आप पूरे दिन खुद को फ्रेश महसूस करेंगी.