Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

गर्मी में AC भी चलाएं और बिजली का बिल भी बचाएं, जानें आसान तरीका

अप्रैल की शुरुआत से ही देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ने लगी है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में तो हाल और भी बुरा है। ऐसे में लोगों को सिर्फ एयर कंडीशनर (AC) ही राहत देता है। लेकिन जैसे ही AC चलाकर थोड़ा सुकून मिलता है, तभी बिजली का मोटा बिल टेंशन बढ़ा देता है। अगर आप भी AC चलाते वक्त बिजली के बिल से परेशान हैं, तो अब स्मार्ट बनने का वक्त आ गया है। एक छोटा सा बदलाव आपके बिल को काफी हद तक कम कर सकता है।

बिजली का बिल बचा सकते हैं

बहुत कम लोगों को ये पता होता है कि अगर AC चलाते वक्त कुछ छोटी-छोटी बातें ध्यान में रखी जाएं, तो बिजली का बिल काफी हद तक कम हो सकता है। ये तरीका बिल्कुल आसान है। इससे आपको गर्मी से राहत भी मिलेगी और बिल भी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा।

AC को सही तापमान पर चलाएं

अगर आप AC इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको ये जरूर जानना चाहिए कि उसे किस तापमान (टेम्परेचर) पर चलाना सबसे ठीक होता है। AC को सही टेम्परेचर पर चलाकर आप काफी हद तक बिजली का बिल बचा सकते हैं। अगर आपके मन में ये सवाल है कि आखिर AC का टेम्परेचर कितना होना चाहिए, तो हम आपको इसका पूरा जवाब देंगे।

AC का सही टेम्परेचर सेट करें

AC को सबसे बढ़िया टेम्परेचर पर चलाना बहुत जरूरी है। 24 डिग्री टेम्परेचर सबसे सही माना जाता है। इस पर चलाने से न तो ज्यादा ठंड लगेगी और न ही गर्मी। साथ ही बिजली की बचत भी होगी।

लंबे समय तक चल सकता है AC

अगर आप AC को 24 डिग्री पर चलाते हैं, तो उसे देर तक चलाना भी आसान होता है। इस टेम्परेचर पर शरीर को ठंडक भी मिलती है और आराम भी मिलता है। हो सकता है कभी टेम्परेचर थोड़ा बढ़ाना पड़े, लेकिन इसे और कम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ज्यादातर जगहों पर AC 24 डिग्री पर ही चलता है

शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज, हॉस्पिटल और दूसरी पब्लिक जगहों पर AC अक्सर 24 डिग्री पर ही सेट किया जाता है। कुछ साल पहले सरकार ने भी सलाह दी थी कि देश में AC का डिफॉल्ट टेम्परेचर 24 डिग्री ही होना चाहिए।

24 डिग्री पर AC चलाने के फायदे

अगर आप AC को 24 डिग्री पर चलाते हैं, तो इसके कई फायदे होते हैं। इस टेम्परेचर पर AC का कंप्रेसर ज्यादा मेहनत नहीं करता, जिससे बिजली की खपत कम होती है। इसका सीधा फायदा ये होता है कि आपका बिजली का बिल भी कम आता है।

बिजली का बिल ज्यादा क्यों आता है?

अक्सर लोग AC को 16, 18, 20 या 22 डिग्री पर चला लेते हैं। ऐसे में AC का कम्प्रेशर लगातार चलता रहता है ताकि कमरे को ठंडा रख सके। इसकी वजह से ज्यादा बिजली खर्च होती है और बिल भी भारी आता है।