Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

मुंह की दूर्गंध से राहत पाने के लिए, रोजाना रात को करें ये कुछ असरदार उपाय

ओरल हेल्थ जिसपर ज्यादातर लोग तभी ध्यान देते हैं जब किसी तरह की परेशानी होती है। जैसे जब दांतों में कीड़े लगने लगे या फिर मुंह से बदबू आए, यानी कैविटी जमा होने लगती है। अगर ये परेशानी एक बार शुरू हुई तो आगे चलकर बड़ी समस्या का कारण भी बन सकती है। इसीलिए ओरल हेल्थ का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आपको हम कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिन्हें रात में सोने से पहले करके ओरल हेल्थ की समस्या से बचा जा सकता है।
 
माउथवॉश का प्रयोग

रोजाना रात सोने से पहले माउथवॉश का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से माउथ में जमा होने वाले बैक्टीरिया से बचा जा सकता है। माउथवॉश के इस्तेमाल से मुंह की दूर्गंध भी दूर होती है। अगर कभी आप मीठा खाएं तो माउथवॉश का इस्तेमाल जरूर से करें।

रोजाना सोने से पहले ब्रश करें

अगर आप बच्चे, बूढ़े या फिर किसी भी उम्र के हैं तो सोने से पहले ब्रश करना चाहिए, ऐसा करने से दांतों में कैविटी जमा नहीं होती और मुंह से बदबू भी नहीं आती। दांतों में कीड़ा लगने से बचाना है तो रोजाना सोने से पहले ब्रश करें।

दांतों का चेकअप

दांतों का चेकअप समय-समय पर करवाते रहना चाहिए। ये इसीलिए जरूरी है जब आपके दांतों में कोई परेशानी होगी तो चेकअप से पता चल जाएगा और टाइम रहते ही इसे सही किया जा सकता है।