Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

इन 6 फूड्स से हो सकती है लीवर की समस्या, अभी छोड़ दें खाना

आज के समय में बिगड़ती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से लीवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। लीवर शरीर का एक अहम अंग है जो टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और मेटाबोलिज्म को कंट्रोल करता है। अगर आप अपनी डाइट में कुछ खास चीजें बार-बार शामिल कर रहे हैं, तो यह आपके लीवर को धीरे-धीरे डैमेज कर सकती हैं। जानिए कौन-से हैं वो 6 फूड्स जिन्हें आज ही छोड़ देना चाहिए। 

जंक फूड और फ्राइड आइटम्स
बर्गर, समोसे, पिज्जा, फ्रेंच फ्राइज जैसी चीज़ों में हाई ट्रांस फैट होता है, जो लीवर में फैट जमा करता है और फैटी लिवर की समस्या पैदा करता है।

प्रोसेस्ड फूड्स और पैकेज्ड स्नैक्स
चिप्स, कुकीज़, इंस्टेंट नूडल्स और केन फूड्स में प्रिज़र्वेटिव्स और आर्टिफिशियल इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो लीवर पर दबाव डालते हैं।

अल्कोहल
अत्यधिक शराब पीना लीवर की कोशिकाओं को नष्ट करता है और सिरोसिस जैसी खतरनाक बीमारी का कारण बन सकता है।

ज्यादा नमक
अत्यधिक नमक लीवर में फ्लूड रिटेंशन बढ़ा सकता है और लीवर फाइब्रोसिस की समस्या को जन्म दे सकता है।

रेड मीट
रेड मीट में मौजूद हाई प्रोटीन को पचाने में लीवर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे उस पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।

ज्यादा मीठा (शुगर और मिठाइयाँ)
अत्यधिक शुगर लीवर को ग्लूकोज को फैट में बदलने पर मजबूर करती है। इससे नॉन-अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) का खतरा बढ़ता है।