Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

सर्दियों की परेशानी से बचना है, तो खाएं कच्चा लहसुन

सर्दियों के मौसम में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इस मौसम में सर्दी, जुकाम, खांसी समेत कई समस्याएं होना आम बात है. कई बार यह छोटी-छोटी परेशानियां लोगों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर देती हैं. इन दिक्कतों से बचने के लिए आप सर्दियों में रोज लहसुन (Garlic) का सेवन कर सकते हैं. इस मौसम में लहसुन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसका सेवन करने से इम्यूनिटी (Immunity) मजबूत हो जाती है और सीजनल फ्लू समेत कई बीमारियों से राहत मिलती है. 

दिल के स्वास्थ्य के लिए वरदान

  • ब्लड प्रेशर कंट्रोल- लहसुन में मौजूद अलिसिन नाम का कंपाउंड ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह आर्टरीज को ब्लॉक होने से बचाकर ब्लड सर्कुलेशन को सुचारू बनाता है।
  • कोलेस्ट्रॉल कम करता है- लहसुन खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करके दिल के दौरे और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है।
  • खून के थक्के बनने से रोकता है- लहसुन खून के थक्के बनने से रोकता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है

लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। यह सर्दी, जुकाम और अन्य इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करता है।