Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

Canon Camera: अगर आपको है फोटोग्राफी का शौक, तो समझें कैसे करते हैं कैनन का यूज...

Canon Camera: आजकल काफी लोगों को फोटोग्राफी का शौक है, शौक-शौक में कैमरा तो खरीद लेते हैं, लेकिन ये नहीं जानतें आखिर इसका यूज कैसे करना है, तो वहीं हम इसमें बड़ी आसान तरीके से समझाएंगे कि कैसे कैनन कैमरा का यूज किया जाता है, कैसे फोटो खींचा जाता है और कैसे वीडियो बनाया जाता है। साथ ही कैनन में क्या क्या फीचर्स होते हैं, इसके बारे में भी जानेंगे। 

कैनन कैमरा का प्रयोग करना बड़ा ही आसान है। बस कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। जैसे कि मेनू में जाकर, कैमरा सेटिंग्स को फोटो या वीडियो के लिए बदलें, एक्सपोडर मोड चुनें और फिर क्लिक करें। दरअसल, कैमरे में दो मोड होते हैं, फोटो मोड और वीडियो मोड, सिंपल फोटो मोड फोटो खींचने के लिए होता है और वीडियो मोड, वीडियो बनाने के लिए होता है। 

एक्सपोज़र मोड

  • ऑटो मोड- यह मोड कैमरा को ऑटोमैटिकली सेटिंग्स करने देता है. 
  • मैनुअल मोड- यह मोड आपको खुद से सेटिंग्स बदलने की अनुमति देता है. 
  • एपरचर प्रायोरिटी मोड- यह मोड आपको एपरचर सेट करने और कैमरा को ऑटोमैटिकली शटर स्पीड सेट करने की अनुमति देता है. 
  • शटर स्पीड प्रायोरिटी मोड- यह मोड आपको शटर स्पीड सेट करने और कैमरा को ऑटोमैटिकली एपरचर सेट करने की अनुमति देता है

फोटो और वीडियो के लिए जरूरी चीजें...
जब भी कोई तस्वीर लें, तो इस बात का ध्यान रखें कि सही और अच्छी रोशनी हो तो तस्वीर सुंदर आएगी, इसके साथ ही अलग-अलग एंगल से तस्वीर खींचे और बैकग्राउंड का भी ध्यान रखें, अगल तस्वीर में कुछ गड़बड है तो इसे एडि भी कर सकते हैं। इसी तरह वीडियो बनाने के लिए इन्ही बातों का ध्यान रखना है। वीडियो को स्टेबलाइज़ करने के लिए ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें, इसके अलावा अच्छी ऑडियो क्वालिटी के लिए माइक्रोफोन का इस्तेमाल करें।  
वीडियो को एडिट करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।