नया साल आने वाला है और आप दिल्ली से दूर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं? दिल्ली के आस-पास कई ऐसी जगहें हैं जहां आप नए साल का जश्न बड़े ही धूमधाम से मना सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली के आस-पास की उन 5 बेहतरीन जगहों (Places Near Delhi for New Year Celebration) के बारे में जहां आप नए साल का जश्न मना सकते हैं और ये ज्यादा दूर भी नहीं हैं।
1. ऋषिकेश
दिल्ली के सबसे पास मौजूद छोटा सा खूबसूरत हिल स्टेशन ऋषिकेश को योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां के प्राकृतिक वातावरण के साथ अपने योग की शुरुआत करने दुनिया भर से लोग आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां लोग अपने नए साल की शुरुआत के लिए भी खिंचे चले आते हैं। यदि आप अपने अगले साल को शांति और स्वास्थ्य से भरना चाहते हैं, तो आपको इस नए साल पर ऋषिकेश आ जाना चाहिए।
2. नैनीताल
भारत में 'झीलों का शहर' कहा जाने वाला नैनीताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। उत्तराखंड के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शहरों में नैनीताल भी एक है। यहां साल भर लोगों का तांता लगा रहता है। इसके साथ ही नए साल पर नैनीताल की खूबसूरती दोगुना हो जाती है। यहां आप नैनी झील में नाव की सवारी और शानदार आतिशबाजी का लुत्फ नए साल की पूर्व संध्या पर उठा सकते हैं।
3. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
नए साल के जश्न को प्रकृति के साथ मनाने का प्लान हैं तो आपको तुरंत जिम कॉर्बेट चले आना चाहिए। जी हां टाइगर जैसे वन्य जीवों को पास देखने के लिए फेमस ये नेशनल पार्क आज बहुत बड़ा टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है। भारत का सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान जिम कॉर्बेट अपनी जंगल सफारी के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहां आकर आप अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं।
4. कसोल
हिमाचल प्रदेश का छोटा सा खूबसूरत हिल स्टेशन कसोल टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है। यहां नए साल का जश्न काफी उत्साह से मनाया जाता है। यदि आप दिल्ली-एनसीआर के आसपास रहते हैं, तो आपको नए साल पर कसोल चले आना चाहिए। यहां आप कम बजट में पूरा इंजॉय कर पाएंगे।
5. मनाली
हिमाचल प्रदेश का दूसरा सबसे चर्चित शहर मनाली हिमालय की गोद में बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यदि आप दिल्ली के शोरगुल से कहीं दूर शांति के साथ अपने नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपको मनाली चले आना चाहिए। नए साल की पूर्व संध्या पर यहां रंगीली रोशनी में पार्टियों का उत्साह देखने लायक होता है।