Gujarat: गुजरात में भरुच की भूमि बेन चौहान को चमत्कार और दैवीय शक्ति पर अपार भरोसा हो गया है। उन्हें भी एअर इंडिया के उसी विमान से लंदन जाना था, जो गुरुवार को हादसे का शिकार हो गया। संयोग से भूमि अहमदाबाद की ट्रैफिक में अटक गईं। भागम-भाग करते हुए भी उन्हें हवाई अड्डा पहुंचने में 10 मिनट की देरी हो गई। इसी देरी ने उनकी जान बचा ली।
भूमि छुट्टियां मनाने भारत आई थीं। जब तय हो गया कि वे विमान पर नहीं चढ़ सकतीं, तो करीब डेढ़ बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से निकल गईं। चौहान परिवार को राहत भरा सुकून है। साथ ही उन 265 परिवारों के प्रति हमदर्दी है, जिनके करीबियों ने हादसे में जान गंवा दी।