उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ। आज प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। 14751 प्रत्याशी मैदान में हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में आज सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। दूसरे चरण में कुल 21,57199 मतदाता वोट डालेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के लिए मतदान होगा। 4431 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं हैं। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा।
कुल 2157199 मतदाता छोटी सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। इसमें 10,45,643 महिला मतदाता, 11,11,490 पुरुष मतदाता व 66 अन्य शामिल हैं। बता दें कि पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ है। आयोग को उम्मीद है कि दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। पौड़ी में हल्की बारिश के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी है। डोईवाला विकासखंड में दूसरे चरण का मतदान जारी है। बूंदाबांदी के बावजूद लोग घरों से बाहर निकाल कर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में टिहरी जिले के चंबा, नरेंद्रनगर, देवप्रयाग और कीर्तिनगर ब्लॉक क्षेत्र में मतदान जारी है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नैचोली बूथ संख्या 72 पर मतदाता लाइन लगाकर खड़े हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। 4431 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मोर्चा संभाले हुए हैं। दूसरे चरण में कुल 21,57199 मतदाता वोट डालेंगे। 10 जिलों के इन विकासखंडों में दूसरे चरण का मतदान जारी है- अल्मोड़ा के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर, चंपावत के चंपावत व बाराकोट, पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी, चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण, टिहरी के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा, देहरादून के डोईवाला, रायपुर व सहसपुर, पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में।
पहले चरण में दो जिलों बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। लिहाजा, 12 के बजाए 10 जिलों में दूसरे चरण का मतदान होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। 49 विकासखंडों में हुए प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। खास बात ये है कि मतदान करने वालों में पुरुष मतदाता 63 प्रतिशत और महिला मतदाता 73 प्रतिशत रहीं। महिलाओं का गांव की सरकार चुनने को लेकर उत्साह देखकर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी उत्साहित हैं।
इन चुनावों में मेरा गांव मेरा वोट की भावना के साथ प्रवासी मतदाताओं ने बड़ी संख्या में गांव की सरकार बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ऐसे में साफ है कि प्रधान को तय करने में प्रवासियों का रुझान अहम रहेगा।
पहले चरण में इतना रहा मतदान
-
उत्तरकाशी 82.00%
-
पौड़ी 59.50%
-
रुद्रप्रयाग 57.31%
-
टिहरी 59.71%
-
देहरादून 78.49%
-
चमोली 62.17%
-
चंपावत 65.59%
-
नैनीताल 70.43%
-
अल्मोड़ा 59.11%
-
बागेश्वर 63.11%
-
यूएसनगर 81.27%
-
पिथौरागढ़ 64.00%
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रदेशवासियों से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।