Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

Uttarakhand: प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को इस्तीफा सौंपा

Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार में संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वह राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान उनकी विवादास्पद टिप्पणी के बाद उनका इस्तीफा आया है।

बजट सत्र के दौरान अग्रवाल ने कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि उन्होंने राज्य के दर्जे के लिए, ये दिन देखने का संघर्ष नहीं किया था, जब 'पहाड़ी' और 'देसी' के बीच भेद किया जा रहा है। बहस के दौरान मंत्री ने एक अपशब्द का भी इस्तेमाल किया था।

जानिए कौन हैं प्रेमचंद अग्रवाल
चार बार के विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल उत्तराखंड में बीजेपी के पुराने और कद्दावर नेता माने जाते हैं। अग्रवाल मूल रूप से देहरादून जिले के डोईवाला के रहने वाले है। जिनकी संघ से खास रिश्ता रहा है। छात्र जीवन में उन्होंने एबीवीपी के साथ अपनी राजनीति शुरू की थी। साल 1980 में वह डोईवाला में एबीवीपी के अध्यक्ष थे। प्रेमचंद्र अग्रवाल साल 1995 में देहरादून जिला में बीजेपी के प्रमुख रहे।

इसके अलावा वह उत्तराखंड आंदोलन के काफी सक्रिय नेता रहे हैं। साल 2007 में वह पहली बार ऋषिकेश से बीजेपी के विधायक बने। सरकार ने उन्हं संसदीय सचिव भी बनाया। साल 2012 में वह फिर चुनाव लड़े और जीते। 2017 और 2022 के चुनाव में भी उन्होंने अपनी सीट से जीत दर्ज की। वह उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह वित्त और संसदीय कार्य मंत्री समेत कई विभाग संभाल रहे थे।