उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने आज 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिए हैं। इस साल राज्य भर के हजारों छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था और अब उनका लंबे समय से चल रहा इंतजार खत्म हो गया है।
आपको बता दें कि, उत्तराखंड बोर्ड में इंटर का कुल परीक्षाफल 83.23 फीसदी रहा है। इसमें छात्र 80.10 फीसदी पास हुए हैं, जबकि 86.20 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। हाईस्कूलमें बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है। उन्होंने 99.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। इंटर में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है। उन्होंने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में केशव भट्ट ने इंटर में दूसरा स्थान पाया है। आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
रिजल्ट देखने के लिए
छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स:
- UBSE की वेबसाइट पर जाएं
- "Board Result 2025" लिंक पर क्लिक करें
- 10वीं या 12वीं का चयन करें
- रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें
- "Submit" पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा — इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं