Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को होगा इम्तिहान, प्रैक्टिस में जुटी मेहमान टीम

पाकिस्तान को उसके ही घर में हराने के बाद भारत दौरे पर आई बांग्लादेश क्रिकेट टीम चेन्नई में प्रैक्टिस में जुटी है। सोमवार को बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खूब पसीना बहाया।

बांग्लादेश ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को टू-जीरो से हराकर सबको हैरान कर दिया था। उस शानदार जीत के बाद बांग्लादेश की टीम का मनोबल 19 सितंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए बहुत ऊंचा है। 

बांग्लादेशी स्पिनर मेंहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन अपना शानदार प्रदर्शन इस सीरीज में भी जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। चेन्नई के पिच पर उनकी  कोशिश अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की होगी। 

वैसे पाकिस्तान के खिलाफ जीत में बांग्लादेश की पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश के बल्लेबाजों की जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। लिटन दास की कोशिश भारत के खिलाफ भी अच्छा स्कोर करने की रहेगी।

दोनों देश के टेस्ट इतिहास पर नजर डालें तो बांग्लादेश के बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं। बांग्लादेश के बल्लेबाज 2000 में अपने पहले मुकाबले के बाद से 13 टेस्ट मैचों में केवल छह शतक ही भारत के खिलाफ लगा पाए हैं। उनकी कोशिश इस बार बल्लेबाजी प्रदर्शन में जबरदस्त इजाफे की होगी।