Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

आंखों के नीचे नजर आने वाले काले घेरों को हल्का करेगा कॉफी का यह पेस्ट

आंखों के नीचे काले घेरे पड़ना ऐसी दिक्कत है जिससे अनेक लोग परेशान रहते हैं. ज्यादातर नींद की कमी, डिहाइड्रेशन, एजिंग, जेनेटिक्स और आंखों को बार-बार मलने की आदत भी डार्क सर्कल्स का कारण बन सकती है. आंखों के आस-पास की त्वचा बेहद पतली होती है और इस कारण भी काली पड़ जाती है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो डार्क सर्कल्स (Dark Circles) की दिक्कत से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह डार्क सर्कल्स को हल्का किया जा सकता है.कॉफी और बादाम का तेल 

डार्क सर्कल्स कम करने के लिए कॉफी में बादाम का तेल मिलाकर आंखों के नीचे लगाया जा सकता है. इस अंडर आई मास्क को बनाने के लिए आपको एक चम्मच कॉफी में जरूरत के अनुसार बादाम का तेल मिलाना हैआलू का रस 

ब्लीचिंग गुणों से भरपूर आलू के रस (Potato Juice) को अंडर आई डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है.गुलाबजल 

रात के समय रोजाना गुलाबजल को आंखों के नीचे लगाया जा सकता है. गुलाबजल डार्क सर्कल्स की दिक्कत को कम करता है, स्किन को ताजगी देता है और आंखों पर चमक भी ले आता है. ऐसे में गुलाबजल को रोजाना डार्क सर्कल्स पर लगा सकते हैं. 

एलोवेरा जैल 

नियमित तौर पर एलोवेरा जैल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. एलोवेरा जैल से स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं. इससे स्किन को सूदिंग गुण भी मिलते हैं और डार्क सर्कल्स हल्के होने लगते हैं सो अलग.