मध्य प्रदेश के उमरिया में नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्टल के 24 छात्रों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रों ने दावा किया कि उन्होंने हॉस्टल में खाना खाया था और स्कूल पहुंचने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी और चक्कर आने लगे।
फिलहाल सभी छात्रों को जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। हॉस्टल की वार्डन ने दावा किया कि खाने में छिपकली नहीं गिरी थी। वार्डन ने कहा कि किसी छात्र ने ये अफवाह फैलाई थी कि खाने में छिपकली गिर गई थी।
डॉक्टर ने बताया "जो 24 बच्चे जिला अस्पताल में लाए गए थे। उनके वार्डन द्वारा ये बताया गया कि बच्चों ने जो खाना खाया है उस खाने में, चावल में छिपकली गिर गई थी और उसके बाद बच्चों ने खाना खाया।"
वहीं वार्डन ने बताया कि "हमने बगल से गाड़ी मंगवाई है। एक मेडम ने फोन कर दिया था तब तक एंबुलेंस को, फिर दोनों गाड़ियां आ गईं, तो और भी बच्चे जिनको अच्छा नहीं लग रहा था उनको सभी को बिठाया, सबको हम लेकर आ गए। यहां आने के बाद पता चला किसी तरह की कोई फूड पॉइजनिंग नहीं थी सभी बच्चे घबरा गए थे एक-दूसरे को देख कर।"