सालों पहले टीवी का एक सितारा आसमान में खो गया, लेकिन फैंस आज भी उसे याद करते हैं. उस सितारे का नाम सिद्धार्थ शुक्ला था, जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता और फैंस ने उन्हें हमेशा कामयाब बनाया, लेकिन कम उम्र में जिंदगी की लड़ाई सिद्धार्थ हार गए, जिनके जाने की वजह साफतौर पर सामने आई, लेकिन फिर भी जो डाय हार्ट फैंस हैं, वो आज भी यकीन नहीं कर पाते कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं.
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां और बहन के बेहद करीब थे और उनकी याद में मां-बहन ने एक शांति पाठ रखवाया था. सिद्धार्थ शुक्ला की प्रार्थना सभा के बाद उनकी मां रीता शुक्ला ने मीडिया को सिद्धार्थ के जाने की वजह बताई थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला का जाना किसकी इच्छा थी.