Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

जम्मू कश्मीर के पुंछ में तलाशी अभियान शुरू, सुरक्षाबलों ने की जंगलों की घेराबंदी

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को नियंत्रण रेखा के पास कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने गुरसाई में फमरनार, कीकर मोड़, जबदान गली और हरनी तथा मेंढर में ब्रेला और कस्बलारी और सुरनकोट में बफलियाज जंगल की संयुक्त रूप से घेराबंदी की।

उन्होंने बताया कि अंतिम खबर आने तक तलाशी अभियान चल ही रहा था। सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू क्षेत्र में आतंकवादियों का सफाया करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है। ये आतंकवादी पिछले साल सीमा पार से इस तरफ आ गए थे और माना जाता है कि वे ऊंचे इलाकों में घने जंगलों में छिपे हुए हैं।