Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

दिल्ली में सीजन की सबसे भीषण गर्मी, हीट इंडेक्स पहुंचा 49 डिग्री

राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की जबरदस्त चपेट में है। दिल्ली में पड़ रही तेज गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार को इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। बताया गया है कि आयानगर में तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, और लू के थपेड़ों ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया।

तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से हालात इतने खराब हो गए हैं कि हीट इंडेक्स 48.9 डिग्री पहुंच गया है। यानी दिल्लीवासियों को लगभग 49 डिग्री जैसी झुलसाती गर्मी का एहसास हुआ।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसी ही आग बरसाती गर्मी आगामी तीन दिनों तक बनी रह सकती है। इसके साथ-साथ हवा की गुणवत्ता भी और बिगड़ गई है। सोमवार को दिल्ली का AQI 235 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण ओजोन गैस बताई जा रही है, जो तेज धूप में बनती है और सेहत के लिए काफी खतरनाक मानी जाती है।

विशेषज्ञों ने बच्चों, बुज़ुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि यह गर्मी गंभीर स्वास्थ्य खतरे पैदा कर सकती है। लोगों से अपील की गई है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।