Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

अनदेखी : बदरीनाथ हाईवे के इस विकल्प पर चलना हुआ मुश्किल

बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र से मलबा हटाने के कारण प्रशासन की ओर से नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण मार्ग पर यातायात डायवर्ट तो कर दिया गया लेकिन सड़क सुधारीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में यहां वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। इस सड़क पर झाड़ी तक का कटान नहीं किया गया है।

 

कहीं भूस्खलन से सड़क क्षतिग्रस्त पड़ी है तो कहीं भू-धंसाव से वाहनों का जाम लग रहा है। नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण-चमोली (10 किमी) ग्रामीण सड़क है। यहां ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहनों की आवाजाही होती है। जब बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग में बरसात में बंद हो जाता है तो यातायात को इस सड़क पर डायवर्ट कर दिया जाता है।