Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

मिचौंग गया लेकिन असर बाकी, 17 मौतें-बिजली गायब-जलभराव

चक्रवाती तूफान मिचौंग से जूझने के एक दिन बाद मंगलवार को तमिलनाडु को बारिश से थोड़ी राहत मिली. अब यह कमजोर पड़ने लगा है लेकिन इस तूफान ने जो नुकसान आम लोगों को पहुंचाया है, उससे उबरने में लोगों को अभी वक्त लगेगा. तमिलनाडु की अगर बात करें तो यहां मिचौंग की दस्तक से कुछ घंटे पहले आई बाढ़ के कारण अकेले चेन्नई में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है.

कई शहर जो मिचौंग से प्रभावित हुए, वहां अब भी मोबाइल कनेक्टिविटी की भारी दिक्कत है. साथ ही लोग बिजली कटौती से भी परेशान हैं. हालांकि राज्य सरकार का दावा है कि उसने 80 प्रतिशत बिजली सप्लाई और 70 प्रतिशत मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी बहाल कर दी है. तमिलनाडु के मुख्य सचिव ने कहा है कि शहर में 42,747 मोबाइल फोन टावर हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत फिलहाल चालू हैं.