Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

इंडिगो अक्टूबर से सिक्किम के पाक्योंग एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू कर सकती है

इंडिगो एयरलाइंस अगले महीने अक्टूबर से सिक्किम के पाक्योंग एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू कर सकती है। पाक्योंग हवाई अड्डे के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि इंडिगो और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के बीच कमर्शियल वायबिलिटी को लेकर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि इंडिगो दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद से पाक्योंग एयरपोर्ट के लिए उड़ानें शुरू करेगी। इससे सिक्किम में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

सिंह ने कहा, "अभी स्पाइसजेट के अलावा इंडिगो ने काफी डेटा मांगा है यहां से और वो डाया उनको दे दिया गया है। उन्होंने राज्य सरकार के मौसम विभाग से यहां के मौसम के बारे में डेटा मांगा था, तो हमने स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट से रिक्वेस्ट करके दे दिया है। डेटा एनालिसिस करने के बाद वे कमर्शियल वायबिलिटी का फैक्टर देख रहे हैं। इंडिगो दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद से पाक्योंग एयरपोर्ट के लिए उड़ानें संचालित करेगी और इससे सिक्किम में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।"

उन्होंने कहा, "ऐसी संभावना है कि सर्विस जल्द ही शुरू हो जाएगा क्योंकि सिक्किम सरकार वर्तमान में ब्लेड एयर के प्रस्ताव की समीक्षा कर रही है, जबकि जेटविंग को पहले से ही भारत सरकार की कनेक्टिविटी योजना के तहत गुवाहाटी से पाक्योंग के लिए उड़ान हुई है और वे नवंबर तक शुरू कर देंगे। अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो नेपाल की बुद्ध एयर काठमांडू से पाक्योंग के लिए डेली उड़ान सेवा शुरू करना चाहती है। इस साल पाक्योंग एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए ब्लेड एयर और जेटविंग जैसी एयरलाइनों के साथ भी बातचीत चल रही है।''

वर्तमान में केवल स्पाइसजेट ही दिल्ली और कोलकाता से पाक्योंग तक आने-जाने वाली उड़ानों का संचालन कर रही है।