Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

भारतीय कंपाउंड महिला तीरंदाजी फाइनल में पहुंची

ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की भारतीय कंपाउंड महिला तिकड़ी बुधवार को वर्ल्ड कप स्टेज थ्री के फाइनल में पहुंच गई। उनकी कोशिश स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाने की होगी।

इस साल अप्रैल और मई में शंघाई और येचियन वर्ल्ड कप में लगातार स्वर्ण पदक जीतने वाली दुनिया की नंबर एक भारतीय कंपाउंड महिला टीम ने मेजबान तुर्की को एकतरफा सेमीफाइनल में 234-227 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना एस्टोनिया से होगा।

टॉप सीड होने के बाद, भारत को क्वार्टर फाइनल में बाई मिला और उसने अल साल्वाडोर को 235-227 से हरा दिया। प्रियांश, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश फुगे की पुरुष टीम को निराशा हाथ लगी, जो कांस्य पदक के लिए फ्रांस के निकोलस गिरार्ड, जीन फिलिप बौलच और एड्रियन गोंटियर से सिर्फ एक अंक (235-236) से हार गए। कंपाउंड फाइनल शनिवार को होगा।