इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक नया चार वर्षीय कोर्स बीए इन होम साइंस लॉन्च किया है, जो जुलाई 2025 सत्र से शुरू होगा। यह कोर्स ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में उपलब्ध होगा, यानी छात्र घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे। इस कोर्स में 12वीं पास छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं और यह हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। सालाना परीक्षा आयोजित की जाएगी और फीस ₹5000 प्रति वर्ष रखी गई है। साथ ही पंजीकरण एवं विकास शुल्क अलग से देना होगा।
इस कोर्स की खास बात यह है कि यदि कोई छात्र इसे बीच में छोड़ता है, तो उसे उसके अनुसार सर्टिफिकेट या डिग्री प्रदान की जाएगी:
-
1 वर्ष पर: सर्टिफिकेट
-
2 वर्ष पर: डिप्लोमा
-
3 वर्ष पर: सामान्य स्नातक डिग्री
-
4 वर्ष पर: ऑनर्स डिग्री
छात्र बाद में अपनी पढ़ाई उसी स्तर से दोबारा शुरू कर सकते हैं।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र निम्नलिखित क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं:
-
बाल विकास परियोजना अधिकारी
-
जिला कार्यक्रम अधिकारी
-
आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक
-
सरकारी स्कूलों में शिक्षक
-
सामुदायिक विकास समन्वयक
-
फैशन डिजाइनर
-
एनजीओ कार्यकर्ता
-
इवेंट मैनेजर
-
चाइल्ड केयर सेंटर में देखभाल विशेषज्ञ
-
महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रशिक्षक
आवेदन के लिए छात्र IGNOU की वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह कोर्स न केवल शिक्षा बल्कि सामाजिक विकास के क्षेत्र में भी युवाओं को सशक्त बनाने का एक बेहतरीन अवसर है।