Gujarat: दक्षिण और मध्य गुजरात के जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से सूरत, भरूच और आणंद में कामकाज ठप है। लोग घरों में कैद हैं। अधिकारियों ने बताया कि हालातों को देखते हुए कई जगहों पर स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है। सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सूरत में हुई भारी बारिश की वजह से शहर में बाढ़ आ गई और कई गांवों से संपर्क टूट गया। बाढ़ की वजह से करीब 200 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा।