Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

दक्षिण और मध्य गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह स्कूल-कॉलेज बंद

Gujarat: दक्षिण और मध्य गुजरात के जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से सूरत, भरूच और आणंद में कामकाज ठप है। लोग घरों में कैद हैं। अधिकारियों ने बताया कि हालातों को देखते हुए कई जगहों पर स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है। सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है। 

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सूरत में हुई भारी बारिश की वजह से शहर में बाढ़ आ गई और कई गांवों से  संपर्क टूट गया। बाढ़ की वजह से करीब 200 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा।