Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट

कुछ दिन पहले झलझलाती धूप से लोग बेहाल थे, लेकिन मौसम ने अचानक करवट ले ली है। उत्तर भारत में आंधी-तूफान और भारी बारिश ने दस्तक दे दी है। पहाड़ों पर तो जैसे आसमान से पानी बरसने की होड़ लगी हो। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक वाली बारिश भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है। ज्यादातर पहाड़ी राज्यों और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में आगे चलकर मौसम बिगड़ सकता है।

उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में अगले 4 दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है।

हिमाचल में कई जगहों जैसे सिरमौर, शिमला और सोलन में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को यह सलाह दी गई है कि बिना किसी आवश्यकता के घर से बाहर ना निकलें, खासकर खुले इलाकों में और पेड़ के नीचे खड़े होने से बचें। फिलहाल, लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन तेज हवाओं और आंधी-तूफान के चलते एक नई मुसीबत आ पड़ी है। इसलिए लोगों को मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनियों का भली-भांति पालन करना चाहिए।