असम के गुवाहाटी में शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात धीमा हो गया और लोगों के रोजमर्रा के कामों पर भी असर पड़ा। भारतीय मौसम विभाग ने कहा, "बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा तट पर बना गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा, कमजोर होकर दबाव में बदल गया और 30 मई 2025 को साढ़े पांच बजे इंडियन स्टैंडर्ड टाइम पर बांग्लादेश में अक्षांश 24.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 89.4 डिग्री पूर्वी देशांतर के पास, तंगेल (बांग्लादेश) से लगभग 60 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, ढाका (बांग्लादेश) से 110 किलोमीटर पश्चिम-उत्तरपश्चिम, बरहामपुर (भारत) से 120 किलोमीटर उत्तरपूर्व और शिलांग (भारत) से 300 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित हो गया।" इसके अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और कमजोर होकर एक कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की पूरी संभावना है।
गुवाहाटी में लगातार बारिश से कई जगहों पर पानी भरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त
You may also like

एपल ने लॉन्च की आईफोन-17 सीरीज, जानिए क्या है खासियत?.

नेपाल में फंसे 300 से ज्यादा गुजराती पर्यटक, परिवार ने सुरक्षित निकालने की अपील की.

5 साल में भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को दुनिया में नंबर 1 बनाने का लक्ष्य: नितिन गडकरी.

नेपाल: काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं फिर बहाल, प्रदर्शन के बाद फिर से शुरू हुआ परिचालन.
