Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

दिव्या देशमुख ने विश्व जूनियर बालिका शतरंज चैंपियनशिप जीती

Gujarat: दिव्या देशमुख ने गुजरात स्टेट चेस  एसोसिएशन की ओर से गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में  आयोजित बालिका वर्ग में विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 2024 को जीत लिया है। पुरस्कार समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल और फिडे के अध्यक्ष श्री अर्कडी ड्वोर्कोविच मौजूद रहे।

इस चैंपियनशिप में 46 देशों की भागीदारी देखी गई और पूरे भारत से 228 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वर्ल्ड जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीतने के बाद दिव्या देशमुख ने कहा कि इस खेल के दौरान दबाव से निपटना सीखा।